कानपुर (बिधनू): फिटकरी फैक्ट्री में केमिकल भरे ड्रम से हुआ धमाकेदार ब्लाॅस्ट कई घायल।
कानपुर। बिधनू के कठेरुआ हड़ाहा गांव में गुरुवार सुबह एक फिटकरी फैक्ट्री में केमिकल भरे ड्रम में धमाका हो गया। इससे वहां आग लग गई। वहां काम कर रहे करीब 6 मजदूर झुलस गए जिनमें 3 की हालत गंभीर है। बिधनू पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है ।
वहीं फैक्ट्री मालिक द्वारा घायलों को नौबस्ता स्थित मधुलोक नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है। तन्वी केमिकल नाम की इस फैक्ट्री में यह हादसा सुबह तकरीबन आठ बजे हुआ। इसमें कठेरुआ निवासी 32 वर्षीय कमलेश , हड़हा निवासी 20 वर्षीय निर्भय और जामू निवासी 20 वर्षीय अजय सिंह की हालत गंभीर बनी हुई है।