पार्षद से कह कह कर गए हार तब एक क्षेत्रीय समाज सेवक ने कराया हैंड पंप सही
कागा न्यूज़ – कौशल सविता
कानपुर हंसपुरम वार्ड-41 के भैरमपुर गाँव में कई महीनों से सरकारी हैंडपंप खराब पड़े होने की सूचना गाँव की जनता ने क्षेत्रीय पार्षद से की। लेकिन पार्षद जनता से वोट तो लेने तो गए लेकिन उसके बाद से वो जनता को भूल सा गए और खराब हैंडपंप की सूचना को देखकर अनदेखा कर देते हुए महीनों लगा दिए। लेकिन हैंडपंप नही सही कराए। आखिर मरती जनता क्या न करती तो वह पानी से परेशान होकर दूर लगे हैंडपंप से लाने लगी। और अभी 24/8/2020 4 को भैरमपुर गाँव से आलोक वर्मा,मनीष,मुकेश व रामस्वरूप चाचा ने भारतीय आजाद मंच के जिलासँगठन मंत्री सेवक शिव प्रताप परिहार को खराब हैंडपंप की सूचना दी। जिससे कि शिव प्रताप ने तुरंत ही अधिकारी से बात की व जल्द ही खराब हैंडपंप को बनवाने का आश्वासन दिया। और 2 दिन ही बीते थे कि आज 26 अगस्त को 2020 बुधवार को जल संस्थान के कर्मचारियों को बुलवाकर शिव प्रताप ने खराब हैंडपंप को अपने सामने खड़े होकर सही कराया। इस तरह गाँव की जनता ने क्षेत्रीय समाज सेवक शिव प्रताप को धन्यवाद दिया।