चोरों को नहीं रहा पुलिस का डर-चोरी करे बेफिकर
कागा न्यूज़
कानपुर । चोरों को नहीं रहा पुलिस का डर चोरी करें बेफिकर आपको बताते चलें कानपुर नौबस्ता आवास विकास हंसपुरम में बीती रात चोरों ने कृष्णा मेडिकल स्टोर से ताला तोड़ उड़ाए 60000 ।वॉटर पार्क स्थित कृष्णा मेडिकल स्टोर में लगे कैमरे में चोर की पूरी हरकत कैद है ।रात 2 बजे के बाद चोरों ने बड़े आराम से ताल तोड़ रखी नकदी उड़ा दी। शहर में आये दिन चोरी की घटना बढ़ती जा रही है जिसे प्रशासन रोक पाने में बोना साबित हो रहा। आज सुबह जब कृष्णा मेडिकल स्टोर के मालिक विवेक दीक्षित अपनी दुकान खोलने आये-तब उनको इस घटना की पूरी जानकारी हुई।पीड़ित ने चोरी की घटना की जानकारी नौबस्ता थाने में जानकारीे दी