पनाह संस्था के तत्वाधान में तुलसी के पौधे वितरित किए गए
KAGA NEWS
पनाह संस्था के तत्वाधान में तुलसी के पौधे वितरित किए गए आपको बताते चलें पनाह संस्था के तत्वावधान में संस्था की वार्ड 46 की अध्यछ श्री मति विभा मिश्रा जी के नेतृत्व में यशोदानगर स्थित सैनिक चौराहे पर जनसेवा के उद्देश्य से तुलसी के पौधों का वितरण किया गया ।
जैसा कि हम सभी जानते है कि इस समय कोरोना काल चल रहा है और महामारी पूरे विश्व मे फैली हुई है तुलसी की पत्ती से बने काढ़े को पीने से इस बीमारी से काफी हद तक बचाव किया जा सकता है । हम सभी के घरों में तुलसी का पौधा लगा होना शुभ भी माना जाता है क्योंकि तुसली हम हिन्दुओ की माता भी है । आज इसलिए जन मानस के हित के लिए करीब 150 पौधों का वितरण सुबह 6:00 बजे किया गया । वितरण कार्य मे मुख्य रूप से संस्था प्रबंधक निशान्त मिश्र , विभा मिश्र, कुलवेंद्र सिंह, ओम शंकर मिश्र, हेमा मिश्र, रमा मिश्र, शिप्रा सिंह, पिंकू विश्वकर्मा, आनंद शुक्ल, शिवा इत्यादि लोग सम्लित हुए ।