सूने मकान में चोरों ने किया माल पार
कागा न्यूज- कौशल सविता
कानपुर सूने मकान में चोरों ने किया माल पार आपको बताते चलें नौबस्ता थाना क्षेत्र के आवास विकास बी 1593 में बीती रात चोरों ने करीब साढे तीन लाख रुपए का माल पार कर दिया जानकारी के अनुसार आपको बताते चलें गीता पांडे 65 घर पर अकेली रहती हैं जो नौबस्ता बंबा स्थिति त्रिमूर्ति अपार्टमेंट में अपने नाती के बर्थडे पर गई थी इसी बीच चोरों ने मौका पाकर घर पर रखे 70 हजार कैश और जेवर पार कर दिए आपको बताते चलें चोर मेन दरवाजे का ताला तोड़कर घर के अंदर घुसे और घर के अंदर घुसते ही कमरे के दरवाजे की कुंडी तोड़कर तीन अलमारियों का लॉकर तोड़कर जेवर व कीमती सामान पार कर दिया सुबह जब गीता पांडेय घर पर पहुंची तो देखकर उनके होश हवास उड़ गए और उन्होंने अपने दमाद को फोन करके मौके पर बुला लिया साथ ही घटना की जानकारी 112 नंबर पर दो मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच कर आगे की कार्रवाई में जुटी