सजादो_घर को दीपों से मेरे प्रभु श्री राम आयें है
लगे कुटिया भी दुल्हन सी अवध में श्री राम आयें है।
कागा न्यूज- कौशल सविता
500 वर्षों के कठिन परिश्रम के बाद आज प्रभु श्री राम जी के मंदिर के शिलान्यास होने के उपलक्ष्य में हर्षोल्लास के रूप में मनाया दीपोत्सव। पूरे देश में दीपावली सा दिखा नजारा मंदिरों में शंख और घंटों के साथ पूजा आरती हुई और साथ ही ढोल नगाड़ों के साथ राम भक्त राम मय नजर आए। राम भक्तों ने अपने-अपने घरों में दीप प्रज्वलित किया और आतिशबाजी करते हुए जय सिया राम के जयकारे लगाए ,
इसी कड़ी में भारतीय आजाद मंच कानपुर दक्षिण के नेतृत्व में नौबस्ता के समाधि पुलिया राम मंदिर में दीपदान का कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें भारतीय मंच के कार्यकर्ताओं के द्वारा दीप प्रज्वलित कर जय श्री राम का जय घोस करते हुए एक दूसरे को मिठाई खिलाई और बधाइयां दी ।
राष्ट्रीय अध्यक्ष- सुधीर मिश्रा जी, प्रदेश अध्यक्ष- अनिल तिवारी जी,
जिलाध्यक्ष- पंकज तोमर जी,
जिलासँगठन मंत्री- शिव प्रताप परिहार, मण्डल महामंत्री- आनंद झा आदि समस्त कार्यकर्ता मौजूद रहे