समाज सेविका और प्रोफेसर अनीता निगम द्वारा कराया गया फ्री भोजन और फ्री पानी वितरण
रिपोर्ट – कौशल सविता
कानपुर – आज दिनांक 30 मार्च 2021 मंगलवार को मानवता की मुहिम भूखे को भोजन प्यासे को पानी (365 days with 365 face) में अनीता निगम जी द्वारा 2 अलग अलग जगहों पे भूखों / जरूरतमंदो / बच्चो को फ्री भोजन और फ्री पानी की सेवा दी गई । जिसमे मुख्य रूप से डबल पुलिया साई मंदिर और विजय नगर मालिन बस्ती पे ये भोजन वितरण किया गया ।समाज सेविका अनीता निगम जी द्वारा पूछने पर बताया गया की लोगो को भी इस तरह की सेवा में आगे आना चाहिए क्योंकि जिस जिस जगह पे मानवता की रसोई द्वारा भोजन वितरण किया जाता है । वहा की बस्तियों मैं एक टाइम का भी भोजन भी लोगो को नसीब नही होता । मानवता की रसोई की इस मुहिम मै सबको आगे आना चाहिए और आगे भी मेरे द्वारा इस तरह की सेवा होती रहेगी ताकि जितना हो सके उतना जरूरतमंदो तक भोजन पहुंच सके । क्योंकि अन्नदान ही महादान है। इस सेवा में श्रम सेवा में मुख्य रूप से डॉ अनीता निगम,
दीपमला निगम, प्रदीप निगम, चिन्मय निगम, मनोज निगम, विवेक अग्निहोत्री(समाज सेवक), आर्यन शर्मा (समाज सेवक)
की पूर्ण सेवा रही । जिससे लोगो को आसानी से भोजन वितरण किया जा सका । कार्यक्रम में मुख्य रूप से मनहर कांत गेहानी (मानवता की रसोई के संचालक)
डॉ अनीता निगम, दीपमला निगम, प्रदीप निगम, चिन्मय निगम, मनोज निगम, विवेक अग्निहोत्री(समाज सेवक), आर्यन शर्मा (समाज सेवक) आदि मौजूद रहे ।