कानपुर : संवादडाता- अवधेश गुप्ता।
Kaga news – कानपुर।
*माननीय मुख्यमंत्री #श्री_योगी_आदित्यनाथ_जी के नेतृत्व में भाजपा सरकार के #4_साल पूरे होने पर भाजपा द्वारा चलाए जा रहे #बूथ_सम्पर्क_अभियान” के तहत आज #महाराजपुर_विधानसभा के #जरौली_मण्डल के #वार्ड 87 बिनगवां के सेक्टर पहाडपुर और के.डी.ए के समस्त बूथों में उत्तर प्रदेश सरकार के #कैबिनेटमंत्री श्री #सतीशमहाना जी की प्रेरणा व संगठन के आदेशानुसार भाजपा कानपुर दक्षिण जिला महामंत्री Prabodh Mishra जी, मंडल समन्वयक Sanjay Katiyar जी आई. टी. संयोजक बडे भाई विकास तिवारी जी के निर्देशन में घर घर जाकर मा.योगी जी व मोदी जी की जनकल्याणकारी योजनाओ के पत्रक वितरित कर जनसंपर्क किया तथा आम जनमानस को सरकार के कार्यों से अवगत कराया। जिसमे जरौली मण्डलमंत्री हरिओम भदौरिया जी, पुष्पेंद्र सिंह जी, राजेंदर जी आदि कई कार्यकर्ता रहे।
#चार_साल_बेमिसाल !!!
#SatishMahana #sunilbansalbjp #priyankasinghrawat #Manvendrasinghchauhan
बूथ_अध्यक्ष
हिमांशुसैनी*