कानपुर- संवाददाता आदित्य साहू।
समाज सेवा संस्था पनाह (NGO) के तत्वावधान में ट्रांसपोर्ट नगर स्थित नयापुल की कच्ची बस्ती में रहने वाले बच्चों को आने वाले होली त्योहार के उपलछ मे रंग,पिचकारी,गुब्बारे संस्था संरछक मोनू अग्रवाल जी के नेतृत्व में वितरित किया गया ।
संस्था कार्यक्रम की शुरुवात संस्था मे आये मुख्य अथिति डॉक्टर प्रमोद कुमार के द्वारा सामग्री बांटकर शुरुआत की गई । कार्यक्रम मे डॉक्टर प्रमोद कुमार जी ने कहा कि पनाह एक वाकई समाज सेवी संस्था है जो नर सेवा नारायण को चरितार्थ कर रही है । इस तरह के वितरण कार्यक्रम से जो बच्चों के चेहरे मे खुशी दिखती है उसको शब्दो मे बयान नही किया जा सकता है । कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे संरछक मोनू अग्रवाल जी ने कहा कि सभी संस्था ऐसे त्योहार को गरीब लोगों मे जाकर मानना चाहिए खुशियो को साझा करना चाहिए । पनाह संस्था नाम से नही अपने काम से पहचानी जाती है और अन्य संस्थाओं को पनाह संस्था से सीखना चाहिए । संस्था सदस्यो ने करीब 150 बच्चों में सामग्री वितरित किया साथ ही साथ कोरोना जैसी बीमारी से कैसे बचा जा सकता है इस बारे मे भी बताया । वितरण कार्यक्रम मे मुख्य रूप से संस्था प्रबंधक निशान्त मिश्रा, संस्था चैरमैन रतनिक भदौरिया, विभा मिश्र, पिंकू विश्कर्मा, धनंजय जी, सुमित जी, हेमा मिश्र जी, विनीता जी, अजय शुक्ला, सूर्य कांत अवस्थी, शिवा अवस्थी,राघवेंद्र जी, आर के कपूर, अंकित सिंह इत्यादि लोग सम्मिलित थे ।