उन्नाव तहसील के ऊँचगांव में मनाया जननायक कर्पूरी ठाकुर जी का 34 वाँ श्रद्धांजलि समारोह व उनके विचारों को जन जन तक पहुंचाने के लिए हुई बैठक
कागा न्यूज -रिपोर्ट कौशल सविता
उन्नाव- गरीबों के मसीहा कहे जाने वाले जननायक कर्पूरी ठाकुर जी की पूर्ण तिथि पर उन्नाव तहसील के ऊँचगांव में ठीक एसबीआई बैंक के सामने स्थित हाल कार्यालय में श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया बिहार राज्य के दो बार मुख्यमंत्री व एक बार उपमुख्यमंत्री रहे जननायक कर्पूरी ठाकुर की 34वीं श्रद्धांजलि समारोह में सभी लोगो ने बड़चडकर हिस्सा लिया। इस श्रद्धांजलि समारोह में सभी ने बारी-2 से उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए उन्हें देश का महान व्यक्तित्व वाला महापुरुष बताया। श्रद्धांजलि सभा गोष्ठी में प्रमुख रुप से श्री शिवशंकर विश्वकर्मा,डॉ शिवचंद नंदवंशी,अनिल प्रजापति (पत्रकार),उदित कश्यप,शैलेन्द्र नंदवंशी, योगेश नंदवंशी, अभिषेक,कृष्णकांत,बी.पी यादव, कनिष्क नंदन,राजकुमार कुशवाहा (पूर्व प्रधान) मनीष कुशवाहा,मनीष पटेल(अध्यापक)अजय कुमार,रामबाबू,लाला मित्री,श्यामू, सहित लगभग आधा सैकड़ा लोग रहे उपस्थित। वहीँ इस मौके पर देश के चौथे स्तंभ अनिल प्रजापति ने भी जननायक कर्पूरी ठाकुर के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए विचार साझा किए।