कानपुर किड्स फैशन वीक का पहला ऑडिशन हुआ संपन्न
रिपोर्ट – शिवम् सविता
कानपुर – विजय सिंह मार्तोलिया (मार्तोलिया ग्रुप) के सानिध्य में दीप इंटरटेनमेंट के द्वारा कानपुर किड्स फैशन वीक 2021 का पहला ऑडिशन आर्यन किंगडम डांस एकेडमी गौशाला चौराहा साकेत नगर में संपन्न हुआ जिसमें लगभग 25 से 30 प्रतिभागियों ने भाग लिया कानपुर के जाने-माने एंकर प्रतीक त्रिवेदी ने मंच का संचालन करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाया दीपक गुप्ता ने मीडिया कवरेज के दौरान बताया कि यह बच्चो के लिए बहुत अच्छा शो है जिसका पहला ऑडिशन आज और दूसरा ऑडिशन 28 फरवरी को किया जायगा जिसके बाद बच्चो को एक अच्छा प्लेटफॉर्म मिल सकेगा,कार्यक्रम में मुख्य रूप से दीपक गुप्ता,अमन मिश्रा (ऑर्गेनाइजर) प्रिथा मल्होत्रा,कीर्ति वर्मा,शिवा तिवारी,अविरल गुप्ता,आशीष श्रीवास्तव आदि लोग मौजूद रहे इसके साथ ही कानपुर किड्स फैशन वीक के प्रायोजक है कोंटोर क्लिकस से रीमा एवं शिल्पा जी,इविल क्रिएशंस से सौरव कुशवाहा का सहयोग रहा है। 28 फरवरी को होने वाले दूसरे ऑडिशन में भाग लेने के लिए 9140785185,9506748776 नम्बरों पर सम्पर्क करें।