अखिल भारतीय यादव महासभा एवं पूर्व सैनिक परिषद ने आयोजित की पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर सपूतों की याद में श्रद्धांजलि सभा
कागा न्यूज -कौशल सविता
कानपुर-अखिल भारतीय यादव महासभा एवं पूर्व सैनिक परिषद ने श्रद्धांजलि सभा आयोजित की आपको बताते चलें अन्ना चौराहे पर अखिल भारतीय यादव महासभा एवँ पूर्व सैनिक परिषद के तत्वाधान मैं 14 फरवरी के दिन पुलवामा हमले मैं शहीद हुए सैनिको को श्रधांजलि सभा मे शामिल होकर कुछ समय-मौन धारण के उपरांत उपस्थित विभिन्न पूर्व सैनिकों के साथ वार्ता की गई एवं अमर शहीदों को भावपूर्ण सच्ची श्रद्धांजलि दी। प्रदेश महासचिव/प्रवक्ता अखिल भारतीय यादव महासभा के अंकुश यादव ने कहा कि 2 वर्ष पूर्व आज के दिन ही भारत माता के 40 वीर सपूतों ने हंसते हंसते अपने प्राण देश पर निछावर कर दिए थे ऐसे वीर सपूतों को हम सभी भारत वासी बारंबार नमन करते हैं जिसमें मुख्य रुप से रहे सयोंजक श्री मुन्ना लाल यादव-अंकुश यादव, भारत भूषण ,रामकैलाश ,हरिनाम सिंह जी-प्रदीप विश्वकर्मा जी-,साँईश राज ,संतोष आदि पूर्व सैनिक उपस्तिथ रहे