भारतीय आजाद मंच ने पुलवामा हमले में शहीदो के सम्मान में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की
Kaga news – (रिपोर्ट) raj singh
नाज़ है उन जानो पर, जिन्होंने देश को ना बिकने दिया
खुद मर मिटे,पर देश का शर ना झुकने दिया
कानपुर- भारतीय आजाद मंच ने श्रदांजली सभा आयोजित की आपको बताते चलें कि भारतीय आजाद मंच गल्लामंडी समाधि पुलिया के केंद्रीय कार्यालय में मंच के तत्वाधान मैं राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर मिश्रा और सभी पदाधिकारियों की उपस्थिति में दो वर्ष पूर्व पुलवामा हमले में भारत मां के उन लाल जिन्होंने हम सब और देश की सुरक्षा के लिए अपनी जान हस्ते हस्ते कुर्बान कर दी उनकी याद में शहीद हुए सैनिको को भाव पूर्ण श्रधांजलि अर्पित की और सभा मे शामिल होकर कुछ समय सभी ने मौन धारण कर विभिन्न विषयों पर चर्चा की साथ कहा की पुलवामा विश्व का पहला ऐसा आतंकी हमला है जिसका दो वर्ष बीतने तक भी ना कोई जाच हुई और ना कोई कड़ी कार्रवाई हुई । जिसमें मुख्य रुप से रहे सयोंजक श्री सुधीर मिश्रा जी (राष्ट्रीय अध्यक्ष),विकास त्रिपाठी जी, शिव प्रताप सिंह, आदित्य साहू, रवि शुक्ला, रितिक साहू, गौरव यादव,रजत शुक्ला आदि लोग उपस्तिथ रहे।