जल्द ही आप सब के बीच अभिनेता मंजीत सिंह- फिल्म धरती कहे कथा में लीड हीरो के रोल में
कागा न्यूज
उत्तर प्रदेश शाहजहांपुर से तालुक रखने वाले मंजीत सिंह आज पहचान के मोहताज नहीं है इतनी कम उम्र में मुंबई में खूब मेहनत करना कोई मंजीत जी से सीखे कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा बिना किसी के सपोर्ट के उन्होंने यह मुकाम हासिल किया है
हाल ही में उन्होंने भोजपुरी फिल्म -प्रेम रोगी कम्पलीट की थी हिंदी भोजपुरी में एक दर्जन से ज्यादा फिल्में और 200 से ज्यादा म्यूजिक सॉन्ग कई टीवी सीरियल भी कर चुके है जब हमारे संवाददाता ने फिल्म अभिनेता मंजीत सिंह से बात की तो बताया की कई अच्छी फ़िल्मे रिलीज पर भी है लेकिन बात करते है उनकी बिग मूवी धरती कहे कथा की इस फिल्म में कई बॉलीवुड के बड़े कलाकार भी हैं साथ ही उन्होंने अपनी फिल्म के डायरेक्टर- शम्भू कुमार-प्रोडूसर राइटर – अरुण बाबा – सह निर्माता संदीप कुमार हीरोइन- नैना पाठक को दिल से धन्यवाद किया- साथ ही आपको बताते चलें धरती कहे कथा आल इंडिया सिनेमा फ़िल्म इस फ़िल्म से मंजीत सिंह बहुत खुश है मार्च लास्ट से फ़िल्म की शूटिंग मुंबई और उत्तरप्रदेश में होगी फिलहाल अभी मुंबई में फ़िल्म के वर्कशॉप में व्यस्त है इसी मंथ उनका एक बेहतरीन बीडीओ एल्बम-फ्रॉड गर्लफ्रेंड आने वाली है