आर-के-एम कंपनी के डायरेक्टर मेघा सिंह तथा रिकी सिंह द्वारा हुआ ALA MODE सैलून की दूसरी ब्रांच का उद्धघाटन
कागा न्यूज- रिपोर्ट कौशल सविता
कानपुर-आर-के-एम कंपनी के डायरेक्टर मेघा सिंह तथा रिकी सिंह द्वारा ALA MODE सैलून की दूसरी ब्रांच का किया गया उद्धघाटन आपको बताते चलें उद्धघाटन में सिटी के तथा बाहर के मॉडल्स भी उपस्थित रहे
साथ ही डायरेक्टर मेघा सिंह ने बताया कि ALA MODE की पहली ब्रांच रतन ऑर्बिट-इंद्रा नगर में खोली गयी थी ये ब्रांच हमारी दूसरी ब्रांच है जिसका उदघाटन 11-02-2021 दिन गुरूवार को इंद्रा नगर चौराहा में किआ गया डायरेक्टर मेघा सिंह ने बताया कि जल्दी ही वो अपनी तीसरी ब्रांच की ओपनिंग करने वाली है रतन लाल नगर में मेघा सिंह ने बताया कि उनके सैलून में प्रोफेशनल तरीके से हर काम किआ जाता है जोकि बाकी सलून में नहीं देखने को मिलता है जल्दी है कानपूर शहर में वो अपनी मेकअप की फ्री वर्कशॉप चालू करने वाली है जिसमे कानपूर शहर की नयी प्रतिभाओ को सीखने का मौका देंगी