विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर उर्सला जिला चिकित्सालय के सभागार में एक संगोष्ठी का आयोजन किया
कागा न्यूज
कानपुर -आज दिनांक 8 2021 दिन सोमवार को विश्व कैंसर दिवस जो कि संपूर्ण विश्व में 4 फरवरी को मनाया जाता है उसी श्रंखला में आज उर्सला जिला चिकित्सालय के सभागार में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया संगोष्ठी में मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्सा अधिकारी कानपुर नगर डॉ अनिल मिश्रा रहे एवं जेके कैंसर के पूर्व निर्देशक डॉ ए-के- दीक्षित ने संगोष्ठी में मुख्य रूप से ओरल कैंसर के ऊपर विस्तृत रूप से अपना व्याख्यान दिया संगोष्ठी में आए अन्य वक्ताओं में पूर्व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रामबाबू ने कैंसर विषय पर अपने विचार व्यक्त किए डॉ संचनि श्रीवास्तव जो कि नेशनल ओरल हेल्थ प्रोग्राम में कार्यरत है अपने विचार विस्तृत रूप से दिए एन-सी-डी- कार्यक्रम में कार्यरत डॉ महरोज अख्तर जो कि कांशीराम चिकित्सालय में अपना योगदान देती है संगोष्ठी में महिलाओं में विभिन्न प्रकार के होने वाले कैंसर के ऊपर अपना विस्तृत व्याख्यान दिया संस्थान में आए हुए अन्य वक्ताओं में संपूर्णा क्लीनिक की डॉ- पूनम मित्तल एवं डॉक्टर संतोष कुमार निगम ने अलग-अलग प्रकार से विस्तृत रूप से कैंसर के विषय में अपनी अपनी बात कही आज के संगोष्ठी का शुभारंभ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अनिल मिश्रा ने किया तथा लोगों को कैंसर से बचने तथा अन्य लोगों को जागरूक करने के बारे में विस्तृत रूप से व्याख्यान दिया संगोष्ठी का समापन अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ-एवं नोडल अधिकारी एन-सी-डी कानपुर नगर के डॉ महेश कुमार ने लोगों का संगोष्ठी में आने तथा सफल होने पर धन्यवाद ज्ञापित किया संगोष्ठी में उर्सला जिला चिकित्सा कि नर्सिग छात्राएं सखी केंद्र के सदस्य सिफा केयर संस्थान के सदस्य फेयर सदस्य कानपुर नगर के सभी सामुदायिक केंद्रों पर कार्यरत एन-सी-डी प्रोग्राम के चिकित्सक तथा कर्मचारी राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के चिकित्सा एवं कर्मचारी तथा राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के कर्मचारियों ने अपना योगदान दिया