भारतीय समता पार्टी ने बैठक कर तय की आगामी चुनाव की रूप रेखा
कागा न्यूज
कानपुर (कौशल सविता)- भारतीय समता पार्टी ने श्याम नगर में बैठकर कर आगामी होने वाले चुनाव की रणनीति व परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया। बैठक में होने वाले प्रधानी के चुनाव में की रूप रेखा तय के उम्मीदवारो के नामों पर सम्म्मति बनी। इस दौरान कोरोना काल मे अपनी जान की परवाह न कर जन जन तक सूचनाएं प्रदान करने के लिये पत्रकारों का सम्मान किया गया। बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जय प्रकाश ने कहा कि पार्टी के मुख्य बिंदु शिक्षा, स्वास्थ्य, व्यवसाय आदि मुद्दे पर चर्चा की।
इस मौके पर दिलशाद अहमद, आलोक, संतोष बाबू, एस के नंदवंशी, हेमलता राजपूत, राहुल सविता, हर गोविंद राणा, अतुल कुमार, राज शर्मा, संतोष (बलऊवा), शंकर लाला, सुरेश सविता, शिव शंकर सविता, गिरीश कुमार, अंकुर सविता, शिवम् सविता, बबिता कुमारी आदि लोग उपस्थित रहे।