कागा न्यूज-
कानपुर नगर के गाँव शाखा जनवारा मे भारतीय आजाद युवा मोर्चा समर्थक टीम ने राष्ट्र पिता महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि पर २६/११ मुम्बई हमले में शहीद तुकाराम सर, सी.आर . पी एफ जवानों की बस मे आर डी एक्स से पुलवामा मे शहीद ४४ जवानों, बिकरू काण्ड में शहीद 8 पुलिस जवानों तथा महात्मा गांधी जी के साथ सभी क्रांतिकारियों भगत सिंह, लाला लाजपत राय, विपिन चंद्र पाल, चन्द्र शेखर आजाद, सुभाषचंद्र बोस, एवं सभी क्रांतिकारियों समेत शहीद जवानों को नमन् कर गाधीं जी को नमन् किया
भारतीय आजाद युवा मोर्चा समर्थक टीम के प्रमुख मनीष सिंह, उपप्रमख सचिन सैनी, व्यवस्थापक सत्यम सिंह, सुरक्षा प्रमुख शिवम सैनी, कार्यवाहक धर्मेन्द्र सिंह, प्रदुम्न सिंह एवं सलाहकार गणेश सैनी, सौरभ पाल के साथ टीम के सदस्य सुधीर पाल, सुन्द्रम सैनी, विष्णु सैनी, सहित सभी देशप्रेमीयो के साथ १ किलोमीटर की २ मिनट मौन के बाद जोर दार नारेबाजी के साथ मार्च यात्रा प्रति वर्ष की भाती निकाल कर सभी शहीदों को सत् सत् नमन् किया
टीम द्वारा देशप्रेमीयो को पुनः याद कराया गया कि 30 जनवरी सन् 1948 को नाथूराम गोडसे ने राष्ट्र पिता महात्मा गांधी जी की बेरहमी से हत्या कर दी उनकी पुण्यतिथि मे २ मिनट मौन के कैण्डल मार्च के साथ यात्रा कर कार्यक्रम को समाप्त करते हुए जय हिंद के नारे लगाये