रिपोर्ट – शिवम् सविता
कानपुर – कानपुर सेंट्रल के बाहर कूड़ा कचरा का ढेर लगा हुआ है। गलियां हों या मुख्य मार्ग कोना-कोना कूड़ा-कचरा व गंदगी से बजबजा रहा। यूं तो नगर परिषद द्वारा रोजाना कचरे का उठाव किया जाता है लेकिन यह नाकाफी दिख रहा। कानपुर सेंट्रल सड़क किनारे कचरे का अंबार जमा है। नालों के दूषित पानी में कचरे उपला रहे हैं। कई जगह आउलेट जाम हैं। इससे आने जाने लोगों की फजीहत हो रही है। दुर्गंध के कारण लोग नाक पर रुमाल रखकर रास्ता पार करते हैं। जलजमाव व गंदगी से लोगों की परेशानी बढ़ गई है।शहर के अंदर वैसे तो जिधर देखेंगे कूड़े ही नजर आएंगे, लेकिन कुछ जगहों पर स्थिति काफी खराब है। शहर के कानपुर सेंट्रल , शनि देव मंदिर किदवई नगर के सामने आदि जगहों पर कूड़े का ढेर है। कूड़े के ढेर से सड़ांध परेशान करती है। सड़क पर चलने वाले तथा आसपास के दुकानदार बदबू से त्रस्त हैं।घरों के कूड़ा फेंकने में आम लोग भी सावधानी नहीं बरत रहे हैं। उनके द्वारा घर की सफाई कर पॉलीथिन में कचरे भरकर सीधे सड़क पर फेंक दिया जाता है। ऊपरी मंजिल पर रहने वाले लोग तो नीचे आने की जहमत भी नहीं उठाते सीधे खाली सड़क देख ऊपर से कचरा पॉलीथिन में बांधकर फेंक देते हैं।