रिपोर्ट – शिवम् सविता
कानपुर- नौबस्ता क्षेत्र के हमीरपुर रोड में श्री राधे ट्रेडर्स के तत्वाधान में विशाल खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया जिसमें हजारो लोगो ने प्रसाद खाया। आयोजक प्रशांत पांडेय ने बताया कि हम सभी ब्यापारी बंधु लगातार सात वर्षो से मकर संक्रांति के मौके पर खिचड़ी वितरण का आयोजन कर रहे है। जिसमे लगभग 5 कुंतल खिचड़ी का वितरण करते है। आज खिचड़ी भोज में लगभग एक हजार लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया है। कार्यक्रम के मौके पर राज किशोर पटेल प्रशांत पांडेय हरिओम भदौरिया अनुराग सचान अंकुर राम दयाल राहुल शिवा अभिजीत आदि उपस्थित रहे।