कागा न्यूज़- कौशल सविता
कानपुर देहात के कस्वा मूसानगर मे हुआ विशाल भंडारा आपको बताते चलें श्री श्री 1008महंत गोविन्द दास ज़ी महाराज की तीसरी पुण्यतिथि मनाई गई जिसमे सभी संतो ने सबसे पहले प्रसाद ग्रहण किया तथा बालाजी के महंत तथा उनके साथ आए हुए अनेक भक्तों ने भी प्रसाद ग्रहण किया महाराज जी की तृतीय पुण्यतिथि के उपलक्ष में विष्णु महायज्ञ कथा श्रीमद् भागवत कथा का भी आयोजन किया गया था सभी भक्तों ने भागवत कथा का पूरा आनंद लिया श्री श्री 1008 महंत गोविंद दास जी की गद्दी संभाल रहे 108 बद्री दास जी महाराज जी ने इस कार्यक्रम का आयोजन किया इस को सुचारू रूप से चला रहे श्री 108 श्री बद्री दास जी महाराज जी ने किया यह भंडारा सुबह 10 बजे से चालू हुआ तथा रात्रि 11बजे तक बराबर चला इस भंडारे में लाखों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया दूरदराज से आए हुए बाबा के भक्तों ने तथा कस्बे के आए हुए भक्तों ने भी प्रसाद ग्रहण किया