प्रजापति भवन में प्रजापति महासभा की बैठक हुई सम्पन्न
कागा न्यूज -शिव प्रताप
कानपुर – दामोदर नगर स्थित प्रजापति भवन में रविवार को बैठक सम्पन्न हुई सभा में प्रजापति समाज के महासंघ के अध्यक्ष मदन पाल सिंह प्रजापति ने समाज के आए सभी लोगों का उत्साहित करते हुए देश प्रदेश की समाज को एक सूत्र में रहने रहने के लिए जागरूक किया इसी बीच भाजपा बुन्देलखंड प्रभारी गोविंद प्रजापति ने बिखरे समाज पर गहरी चिंता ब्यक्त करते हुए कहा अपने लिए न सही अपनी आगे आने वाली पीढ़ी के बच्चों को बेहतर शिक्षा दिलाकर शासन प्रशासन व राजनीतिक स्तम्भ तक पहुंचा सकते हैं साथ ही बताया अपनी समाज के साथ अन्य समाज के लोगों पर बेहतर सम्बन्ध स्थापित करें! प्रसपा जिलाध्यक्ष विनोद प्रजापति ने समाज एक सूत्र में रहने के साथ बच्चों की उत्तम शिक्षा ही बेहतर विकल्प बताते हुए आपसी भाई चारा बनाए रखने की अपील की बैठक में पूर्व महामंत्री सुंदर लाल प्रजापति, राजेश प्रजापति बासुदेव प्रजापति छान सिंह प्रजापति जे एन प्रजापति ग्यान दत्त प्रजापति शिव शरन प्रजापति सहित सैकड़ों प्रजापति के लोग मौजूद रहे!