कागा न्यूज-कौशल सविता
कानपुर चिड़ियाघर में दो दिन पूर्व हुई थी दस पक्षियों की मौत जिसको लेकर सरकार चिंता का विषय बना हुआ है
बर्ड फ्लू की सुरक्षा को देखते हुए म्रत पक्षियों के शरीर से सेंपल भोपाल लैब भेजे गए थे जहां पर
जांच में पाया गया कि बर्ड फ्लू से पक्षियों की मौत होने की पुष्टि की है
पुष्टि होने के बाद जारी किया गया हाई अलर्ट
कानपुर चिड़ियाघर अग्रिम आदेशों तक बन्द
पास पड़ोस के दस किलोमीटर तक मुर्गा व्यापारियों की दुकानों को बंद रखने का दिया गया आदेश
कानपुर सीएमओ अनिल मिश्रा ने कहा कोविड बचाव नियमो का करे पालन
अगले आदेश तक चिड़ियाघर को पूरी तरह से किया गया सील।
किसी को भी अंदर जाने की नही है अनुमति।
इन्फेक्शन वाली जगह पर बचे बचे 4 मुर्गों को मार कर दफनाया गया।
अभी सिर्फ चिड़ियाघर हॉस्पिटल में ही पाया गया है इन्फेक्शन
चिड़ियाघर के पक्षी बाड़े में नही है इंफेक्शन :- रेंजर