टी-सी-आई फाउंडेशन एवं यूकेसैक्स (उत्तराखंड सरकार)
के तत्वाधान में वर्ल्ड एड्स दिवस को ध्यान में रखते हुए ट्रक ड्राइवरों को एचआईवी से बचाव की जानकारी दी गई
कागा न्यूज़
टी-सी-आई फाउंडेशन एवं यूकेसैक्स (उत्तराखंड सरकार)
के तत्वाधान में वर्ल्ड एड्स दिवस को ध्यान में रखते हुए ट्रक ड्राइवरों को एचआईवी से बचाव की जानकारी दी गई आपको बताते चलें उत्तराखंड सरकार के वित्तीय सहयोग से वर्ल्ड एड्स दिवस को ध्यान में रखते हुए एचआईवी से सावधानी कर बचाव के तरीकों को ट्रक ड्राइवरों एवं उनकी फैमिली में आई-ई-सी के माध्यम से जानकारी दी गई तथा राजा जी बिस्कुट चौराहे- हरिद्वार- हॉटस्पॉट के पास एचआईवी से बचाव का जागरूकता अभियान चलाया गया साथ ही कैंप का आयोजन किया गया जिसमें 45 ट्रक ड्राइवरों की एच-आई-वी जांच की गयी साथ ही हेल्थगेम के माध्यम से एचआईवी के प्रति जागरूक किया गया साथ ही एचआईवी की रोकथाम के लिए कंडोम का वितरण किया गया साथ ही 171 ट्रक ड्राइवरों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया एवं सेनिटाइजर तथा मास्क का वितरण किया गया साथ ही दवा का वितरण किया गया जिसमें मुख्य रुप से उपस्थित रहे डां विकाश शर्मा-शिवाकान्त तिवारी-प्रोग्राम मैनेजर- रंजीत सिंह- भावना- नितिन-जानी-पूजा- लक्ष्मी एवं पियर लीडर्स आदि मौजूद रहे