हाथरस में बेटी के साथ हुए बलात्कार इलाज के दौरान मौत पर इंसाफ ना मिलने पर निकाला कैंडल मार्च
कागा न्यूज़
कानपुर-हाथरस में बेटी के साथ हुए बलात्कार इलाज के दौरान मौत पर इंसाफ ना मिलने पर निकाला कैंडल मार्च आपको बताते चलें पहाड़पुर निवासी समाज सेवक कुलदीप तिवारी ने हाथरस में बेटी से हुए बलात्कार एवं इलाज के दौरान मौत के मामले में इंसाफ न मिलने पर आज 1-10-2020 को पहाड़पुर चुंगी से समाधि पुलिया तक कैंडल मार्च निकाला जिसमें मुख्य रुप से रहे समाज सेवक कुलदीप तिवारी-सुरेश द्विवेदी आजाद भारत पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष-मनीष सिंह-पारस मिश्रा-विजय चौरसिया-अखिलेश अवस्थी-रेनू सिंह-रिंकी सिंह- राजकुमारी- नीम साह आदि क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे