कागा न्यूज
कानपुर: बिधनू बीते दो दिन पहले दिव्यांग महिला के साथ हुए गैंगरेप के आरोपियों को पकड़कर पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए आरोपियों को जेल भेज दिया है।
बिधनू थानाक्षेत्र की कुरियाँ चौकी में घर के अंदर सो रही दिव्यांग महिला को हवश का शिकार बनाने वाले आरोपी पप्पू पाल निवासी कठोघर व उसके साथी शमशेर निवासी कठोघर को गिरफ्तार करते हुए बड़ा खुलासा किया है दिव्यांग को हवश का शिकार बनाने वाले आरोपी पप्पू ने बताया कि वो गैंगरेप पीड़िता के बड़े बेटे का दोस्त है और उसे जानकारी थी कि वो घर पर नही है इसी बीच उसने रात में अपने साथी को लेकर पीड़िता के घर पहुंचा और दोनों ने उसे हवश का शिकार बनाने के बाद जान से मार देने की धमकी देकर फरार हो गया ।