कागा न्यूज
कानपुर: आपको बताते चले के करोना महामारी के कारण सरकार ने अभी तक सभी धार्मिक स्थलों को बंद कर रखा था आज एसएसपी , जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में एक बार फिर सभी धर्म गुरुओं के साथ मन्दिर, मस्जिद ,गुरुद्वारा चर्च आदि के खोलने के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न हुई । बैठक में यह निर्णय हुआ कि सभी धर्म स्थलों को कोविड -19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए खोलने की अनुमति दी जाती है। साथ ही मन्दिर ,मस्जिद ,गुरुवारे, चर्च आदि में कोई भी धर्मिक कार्यक्रम , धार्मिक जुलूस आदि निकालने की अनुमति नही होगी।
100 लोगों की धर्म स्थलों में जाने की होगी अनुमति बैठक में अपर जिलाधिकारी नगर, समस्त एसपी, समस्त एसीएम तथा धर्म गुरु उपस्थित रहे कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक कर लिया गया फैसला, डीएम, डीआईजी ओर सभी धर्म प्रमुखों के साथ बैठक में लिया गया फैसला, सभी धर्म प्रमुखों में खुशी का माहौल।