सड़क निर्माण ना होने पर पार्षद के कार्यालय को जनता ने घेरा तो पार्षद ने मीडिया को बकी गाली
कागा न्यूज़
सड़क निर्माण ना होने पर पार्षद के कार्यालय को जनता ने घेरा तो झुल्लाई पार्षद ने मीडिया को बकी गाली आपको बताते चलें वार्ड 22 लालपुर नई बस्ती महुआ वाली गली की जनता ने अपनी गली की पानी भरने की समस्या से
निजात पाने के लिए कई बार क्षेत्रीय पार्षद एवं विधायक से शिकायत की लेकिन बार बार सिर्फ आश्वासन ही मिला है और कुछ नहीं जनता अभी भी वही तकलीफ झेल रही है रोड सही ना होने की वजह से ना ही बच्चे स्कूल जा पाते हैं और ना ही कोई रिश्तेदार घर आते हैं क्योंकि
कच्ची गली है और बरसात की वजह से लबालब पानी से भर जाती है जिससे कीचड़ हो जाता है तो कोई छोटा वाहन महुआ गली से नहीं निकल सकता साथ ही बताया कि वहा की और सभी रोड बन चुकी है लेकिन यहां का रोड निर्माण क्यों नहीं हो रहा जिसको देखते हुए आज जनता ने पार्षद से फिर से शिकायत करने की सोची और पार्षद कार्यालय पहुंच गई जिसमें वार्ड 22 पार्षद शीला पांडेय जी बड़े गुस्से से निकली और बोलने लगी जाओ हम कुछ भी काम नहीं करा सकते और आपकी गली का काम नहीं करेंगे जिसमें जनता ने कहा पार्षद जी आप मीडिया कर्मियों के सामने या बात बोल रही हैं तो झुल्लाई पार्षद शीला पांडेय ने मीडियाकर्मियों पर ही
अपना आक्रोश निकाल दिया और बोली क्या कर लेंगे साले मीडिया वाले — और एक बुजुर्ग महिला को पार्षद सहयोगी ने धक्का देकर गेट बंद कर लिया जिससे जनता में आक्रोश फैल गया और पार्षद मुर्दाबाद के नारे लगाए