कागज होने के बाद भी कट रहा चालान
कानपुर (शिव शंकर सविता)- पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान अभद्रता और मनमाने तरीके से चालान काटने की खबर अक्सर सुर्खियों में बनी रहती है और इस कारण महकमे की साख को बट्टा लगता रहता है। उन्नाव पुलिस का नया खेल सामने आया है पीड़ित द्वारा पुलिस पर आरोप लगाया गया है कि गाड़ी में कागज होने के बाद भी चालान में कागज न होने के कारण चालान काटा गया।
उन्नाव के इंदिरा नगर निवासी रंजीत सिंह किसी कार्य से आगरा एक्सप्रेसवे की तरफ जा रहे थे ऐसे में आगरा एक्सप्रेसवे के निकट चेकिंग हो रही थी जिसमे रोके जाने पर रंजीत ने गाड़ी रोक दी। कागज मांगने पर पूरे कागज भी दिखाए फिर भी गाड़ी का बीमा और ड्राइविंग लाइसेन्स न होने की बात कह चालान कर दिया गया। जबकि पीड़ित ने मौके पर बीमा और लाइसेन्स दोनों दिखाया।